डूंगरपुर. जिले के साबला थाना इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के माल गांव में तालाब में डूबने से 3 चचेरी बहनों की मौत हो गई। तीनों बहनें गांव के नया तालाब पर नहाने गई थीं। वहां गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गईं। परिजन तीनों को लेकर सागवाड़ा अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों बहनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद माल गांव में मातम पसर गया। पुलिस के अनुसार हादसे की शिकार हुई बहनें सिया (9) पुत्री प्रवीण मीणा, हिमांशी (8) पुत्री गांगजी मीणा और नेहा (10) पुत्री धुलजी मीणा हैं। तीनों बहनें बुधवार दोपहर में गांव के नया तालाब पर नहाने गई थीं। नहाते समय उन्हें पता ही नहीं चला और वे अधिक गहराई में चली गईं। उसके बाद वे तीनों डूबने लगी। इस पर तालाब में नहा रहे दूसरे बच्चों ने मामले की सूचना उनके परिजनों को दी।
अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनो को तालाब से निकाला। उसके बाद परिजन तीनों को लेकर पहले माल गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए. वहां से तीनों को सागवाड़ा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सागवाड़ा अस्पताल में डॉक्टर्स ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर साबला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया।
गांव में पसरा सन्नाटा
एक ही गांव और एक ही परिवार की तीन मासूम बेटियों की मौत की खबर माल गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण पीडि़त परिवार के लोगों को सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन उनके परिजनों की हालत देखकर उनकी भी आंखें नम हो गई। ग्रामीणों जितना बालिकाओं के परिजनों को संभालते उतने ही और ज्यादा बदहवास होने लगे। बाद में ग्रामीणों ने बमुश्किल परिजनों को संभाला।
