चूरू. जयपुर में राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज की अध्यक्षता एवं देखरेख में परिवेदना लेकर आई छात्रा की समस्या का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया गया।
छात्रा ने आयोग के समक्ष परिवेदना प्रस्तुत कर बताया कि एक निजी संस्था द्वारा विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रम में दाखिला दिलवाने एवं नियमित कक्षा आयोजित करने हेतु 77 हजार का निश्चित शुल्क लिया गया और ना ही दावा किए गए विश्वविद्यालय में उसका दाखिला करवाया गया तथा ना ही कोई परीक्षा ली गई। जब छात्रा ने धन वापसी की मांग करी तो उसके साथ प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।
इस पर आयोग ने संस्थान की प्रमाणिकता की जांच की और छात्रा को भ्रमित करने पर खेद प्रकट किया। आयोग नें दिए गए शुल्क की तुरंत वापसी करने के निर्देश संस्था प्रशासन को दिए साथ ही छात्रा के प्रति किये गए दुर्व्यवहार को असहनीय मानते हुए संस्था प्रशासन को लिखित माफीनामा प्रस्तुत करने को कहा। आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने संस्था को भविष्य के लिए हिदायत दी और कहा कि ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
