नई दिल्ली. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे। इसी को लेकर सरकार भी अपनी योजनाओं को लेकर तैयार हैं। इस बीच हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जल्द ही 9 वंदेभारत ट्रेन पटरियों पर दौडऩे को तैयार हैं। इससे ठीक दो माह पहले 7 जुलाई को 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। तब से कोई नई वंदे भारत ट्रेन को शुरू नहीं किया है। लेकिन 2 माह बाद अब कुल 9वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौडऩे को तैयार हैं। ट्रेनें चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से निकल चुकी हैं। यहीं पर वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण किया जाता है।
सबसे अधिक 3 दक्षिणी रेलवे जोन को दी ट्रेन
इन 9 ट्रेनों में से सबसे अधिक 3 दक्षिणी रेलवे जोन को दी गई है। इसके साथ पश्चिमी रेलवे को नई खेप से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिमी, दक्षिण मध्य, पूर्वी रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे को एक-एक नई वंदे भारत ट्रेन आवंटित की है। बाकी एक ट्रेन, जो रेल मंत्रालय के पास है, उसे अभी आवंटित नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं, उन्हें नई ट्रेन मिलने की संभावना है।
25 वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही पटरियों पर
बता दें कि अभी 25 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं। जिनमें सबसे अधिक चार उत्तरी क्षेत्र में हैं। इसके बाद दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में हैं। दक्षिणी क्षेत्र के लिए तीन वंदे भारत ट्रेनों में से एक 17 जुलाई को, दूसरी 31 जुलाई को और तीसरी 18 अगस्त को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की थी।
इस मार्ग के लिए हो सकती है दो ट्रेन
रेल मंत्रालय ने अभी तक मार्गों की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इनमें से दो ट्रेनें जयपुर-जयपुर-इंदौर और जयपुर-उदयपुर से हो सकती हैं। मामले से जुड़े अधिकारी ने कहा कि जयपुर-इंदौर वंदे भारत नीमच से होकर गुजरेगी। चुनावी राज्य राजस्थान को पहली वंदे भारत अप्रैल में (अजमेर-दिल्ली) मिली थी। इसके बाद जुलाई में दूसरी ट्रेन (जोधपुर-साबरमती) मिली। मध्य प्रदेश को भी अप्रैल में एक वंदे भारत मिली थी।
