लखनऊ. लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे महोबा के चार चिकित्सकों को बर्खास्त करने की खबर सामने आई है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। वहीं, एक अन्य चिकित्सक की पेंशन स्थाई रूप से रोकी गई है। पीलीभीत और गोंडा से जुड़े प्रकरणों में भी कार्रवाई की गई है। महोबा में तैनात रहे डॉ. अनिल कुमार साहू, डॉ. सरिता कटियार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इसका संज्ञान लेते हुए इन चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया है।
पीलीभीत में चिकित्सक का तबादला
पीलीभीत में मरीज को अस्पताल से बाहर की दवा लिखने के मामले में बरखेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. निर्मल तरफदार का गभिया सरहाई पूरनपुर केंद्र पर तबादला कर दिया है। साथ ही दो अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों की टीम गठित कर दो दिन में जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, जिला अस्पताल गोंडा में मरीजों के बेड पर चादर न बिछाए जाने व अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमएस को उक्त प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने व भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने के निर्देश दिए हैं।
