नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी के साथ पांव पसारने लगा है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 5880 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 35199 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के इस तरह बढऩे से लोगों को एक और नई लहर की चिंता सताने लगी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं और इसी कड़ी में अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज देश में मॉक ड्रिल होगी। सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक चलने वाले इस मॉक ड्रिल में सरकारी के साथ प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों को भी परखा जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सात अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में मांडविया ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) तथा गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण मामलों की प्रवृत्तियों पर नजर रखकर, जांच तथा टीकाकरण बढ़ाकर और अस्पतालों में बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करके आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने के अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया था।
भारत में कोविड-19 संक्रमण के 5880 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 35 हजार के पार
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 5880 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 35199 पर पहुंच गई है।
महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के 788 नए मामले आए सामने, एक की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 788 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नए मामले आने के साथ ही महाराष्ट्र में अभी तक कुल 81,49,929 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और कुल 1,48,459 लोगों की इस संक्रमण से मौत होने की पुष्टि हुई है।
भारत में कोविड-19 से कितने बुरे हालात? आंकड़े बता रहे दुनिया का हाल
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर काफी तेज़ गति से बढ़ते दिख रहे है। जनसंख्या आधारित आंकड़ों के हिसाब से बताया है कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर संक्रमण के केवल दो मामले आ रहे हैं, जो कई यूरोपीय और अमेरिकी देशों के मुकाबले बेहद कम हैं। 6 अप्रैल तक के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि न्यूजीलैंड में संक्रमण दर जहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 293 है, वहीं फ्रंांस में पिछले हफ्ते प्रति 10 लाख लगभग 126 मामले देखे गए, जबकि दक्षिण कोरिया में यह संख्या 163 रही। इस दौरान अमेरिका में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 75 मामले थे, जबकि ब्रिटेश में 46 नए केस आए।
दिल्ली: अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक को जांच तेज करने का निर्देश
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढऩे के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को कोविड जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है।
दिल्ली: सामने आए 699 नए केस, 4 की मौत
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही. वहीं शहर में कोविड-19 से पीडि़त चार लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में, हालांकि कहा गया है कि केवल एक मामले में ही कोविड-19 मृत्यु का प्राथमिक कारण था।
बुलेटिन में कहा गया कि नये मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,14,637 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,540 हो गई है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 23.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये थे. राजधानी में शुक्रवार को 733 नये मामले दर्ज किये े थे, जो 19.93 प्रतिशत की संक्रमण दर से पिछले सात माह से अधिक समय में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि शहर के समर्पित कोविड अस्पतालों में 7,989 बिस्तरों में से 136 भरे हुए हैं, जबकि 1,634 मरीज आइसोलेशन में हैं, जबकि 2,460 मरीजों का इलाज चल रहा है.
देश के अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल, झज्जर एम्स का जायजा लेंगे स्वास्थ्य मंत्री
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस ड्रिल में सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के भाग लेने की संभावना है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने 10 अप्रैल को झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगे।
