India News 24 Online

UPSC Result 2022: एक अधिकारी के भाषण से मानसी को मिली आईएएस बनने की प्रेरणा, देश में हासिल की 178 वीं रैंक

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के सेक्टर 23 की रहने वाली मानसी दहिया ने यूपीएससी की परीक्षा दूसरे प्रयास में पास कर ली है। उसने देश में 178 वीं रैंक हासिल की है। सात से आठ घंटे तक अध्ययन करने वाली मानसी दहिया को एक भाषण सुनने से प्रेरणा मिली। जब वह सातवीं कक्षा थी तब एक अधिकारी ने उन्हें आईएएस अधिकारी की शक्तियों के बारे में जानकारी दी थी। बस उसी बात को मन में घर कर लिया और मानसी उसकी तैयारियों के लिए जुट गई। ये सुनने में भले ही अचरज लगे लेकिन सच है। इसी बात से उसे आगे बढऩे की प्रेरणा मिली और आखिर ये मुकाम भी मानसी ने हासिल कर लिया।

तीसरी पीढ़ी के रूप में मानसी दहिया ने यूपीएससी में 178 वीं रैंक हासिल की। सेक्टर 23 की रहने वाली मानसी ने हिंदू विद्यापीठ से स्कूली पढ़ाई पूरी की थी। उसका परिवार मूल रूप से गांव सेहरी का रहने वाला है। काफी समय से परिवार सेक्टर 23 में ही रहता है। मानसी के दादा अमर सिंह के भाई भीम सिंह दहिया रेवेन्यू कमिश्नर रहे हैं। साथ ही ताऊ और भीम सिंह के बड़े बेटे एलकेएस दहिया भी आईआरएस रह चुके हैं। अब तीसरी पीढ़ी में मानसी दहिया ने अफसर बनी है।

http://ये भी पढ़ें:UPSC Result 2022: किसी के पिता बेचते कचौड़ी-नमकीन, किसी के पिता पकड़ते सांप, बेटों ने रचा दिया इतिहास

बधाइ देने वालों का लगा तांता

मानसी के पिता कर्मबीर सिंह दहिया गुरुग्राम की एक मल्टी नेशनल कंपनी में बतौर ड्राफ्ट्समैन का काम करते हैं, माता राधा देवी दिल्ली में एसएसए में कांट्रेक्ट बेस पर नौकरी करती हैं। मानसी ने अपनी पढ़ाई में अपनी माता राधा देवी का सबसे बड़ा हाथ बताया। साथ ही बुआ रश्मि के बूस्टअप को भी याद किया। मानसी के यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद पूरे परिवार में खुशी का आलम है। घर पर लोगों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

रात को करती थी पढ़ाई

मानसी के पिता कर्मबीर सिंह दहिया ने बताया कि वह रात-रात भर पढ़ाई करती थी। जब वो देखते थे कि मानसी देर रात तक पढ़ रही है और फिर सुबह 4 बजे उठकर से पढऩा शुरू कर देती है तो वे खुद मानसी के लिए चाय बनाया करते थे। कर्मबीर सिंह ने अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि सच ही कहा जाता है कि अब बेटियां बेटों से कम नहीं है।

http://ये भी पढ़ें:UPSC Result 2022: लेफ्टिनेंट का पद ठुकराया, बिना कोचिंग तीसरे प्रयास में सुनील को मिली सफलता

कब और कैसे मिली प्रेरणा

मानसी को अधिकारी बनने की प्रेरणा उस समय मिली थी, जब वो सातवीं कक्षा में थी। स्कूल में कार्यक्रम के तहत एक अधिकारी आए हुए थे। अपने भाषण में अधिकारी ने जब एक अधिकारी की पावर के बारे में बताया तो मानसी उत्साहित हुई। उसके बाद से ही मानसी ने ठान लिया था कि उसे भी अधिकारी बनना है। इसी कोशिश में उसने 2021 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, बात नहीं बनी तो 2022 में परीक्षा दी, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी और दूसरे ही प्रयास में परीक्षा मुकाम हासिल कर लिया। मानसी ने सफलता का राज बताते हुए कहा कि किसी भी तरह की सफलता विशेषतौर पर पढ़ाई से संबंधित सफलता पाने के लिए सोशल मीडिया से दूरी रखनी बेहद जरूरी है। ढाई साल से सोशल मीडिया से दूर रही। कभी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म खोल कर नहीं देखा। इतना ही नहीं उसने रिश्तेदारों और दोस्तों से भी दूसरी बना ली थी। उसका फोकस केवल और केवल पढ़ाई पर ही रहा।

indianews24
Author: indianews24

Breaking News, Latest Breaking News Online, Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live TV

Poll

आजमगढ़ और रामपुर में समाजवादी पार्टी को मिली हार पर आपकी क्या राय है?
  • उप चुनाव में हार बड़ा मुद्दा नहीं 100%, 1 vote
    1 vote 100%
    1 vote - 100% of all votes
  • यह पूरी तरह से नेतृत्व की विफलता है 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 1
July 17, 2022 - July 17, 2022
Voting is closed

Astrology

Powered by Astro-Vision

Weather

INDIA WEATHER

Cricket Score

Radio

Corona

गहलोत सरकार ने 20 आईपीसएस अफसरों के ट्रांसफर किए, 15 को नए जिलों में पुलिस विशेषाधिकारी का दर्जा दिया

जयपुर. राज्य सरकार ने बुधवार देर रात को भारतीय पुलिस सेवा के 20 अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 15 आईपीएस अफसरों को नवगठित जिलों

Read More »

जमीन घोटाले में इडी के हत्थे चढ़े कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष, मेडिकल जांच में फिट, दोनों को अदालत में किया पेश और फिर…

रांची. रांची के बहुचर्चित जमीन घोटाले के मामले में ईडी की टीम ने कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया

Read More »

इस दिन चलेगी पटना टू रांची Vande Bharat Train स्टाफ की ट्रेनिंग शुरू, ट्रेन का ट्रायल होगा, और फिर सरपट पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन

पटना. Vande Bharat Train अगर आप पटना से रांची या फिर रांची से पटना आपके लिए एक गुड न्यूज है। जल्द ही पटना और रांची

Read More »

Rajasthan Politics: वसुंधरा की दिल्ली में बैठक तो राजस्थान भाजपा में हलचल तेज?, आखिर क्या मायने हैं इस दिल्ली की बैठक के

नई दिल्ली. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से मिलीं। इस दौरान पार्टी के महासचिव

Read More »

टुकड़े कर कुकर में उबाले, मिक्सी में पीसकर कुत्तों को खिलाया, रोंगटे खड़े कर देने वाली है ये बात, महिला के सिर्फ पैर के टुकड़े मिले

मुंबई: श्रद्धा वालकर हत्याकांड से भी भयानक वारदात मुंबई में एक बार फिर सामने आई है। यहां मीरा रोड की 36 वर्षीय महिला की उसके

Read More »

12 साल से चली आ रही परंपरा का ममता बनर्जी ने किया पालन पीएम मोदी को भेजे खास किस्म के आम

कोलकाता. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य के आम की खास किस्में भेजीं हैं। ये

Read More »

ICICI बोर्ड ने 3250 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड के मामले में चंदा कोचर पर मुकदमा चलाने की दी मंजूरी, धोखाधड़ी और अनियमितता से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 3,250 करोड़ रुपये के ऋण की धोखाधड़ी के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य

Read More »

रेपो रेट पर फैसला आया, दर में नहीं किया गया कोई बदलाव, बनी रहेगी 6.50 प्रतिशत

मुंबई. RBI Monetray Policy Live रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फिलहाल रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह दर 6.50 प्रतिशत बनी रहेगी।

Read More »

मंत्रिमण्डल की बैठक 25 वर्ष के सेवाकाल पर अब मिलेगी पूरी पेंशन कार्मिकों की स्पेशल-पे में होगी वृद्धि – पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग की रिक्तियां होगी तीन वर्ष तक अग्रेषित

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमें कार्मिकों के हित में पदोन्नति, पेंशन, स्पेशल-पे, पदनाम

Read More »

सिरोही के दुदीया तालाब का होगा सौन्दर्यीकरण – मुख्यमंत्री ने दी 2.21 करोड़ रुपए की स्वीकृति

जयपुर. पर्यटन विभाग सिरोही जिले के दुदीया तालाब का सौन्दर्यीकरण करेगा। इसके साथ ही, जिले के इस्बोर महादेव मंदिर के पास घाट का निर्माण कार्य

Read More »

643 करोड़ रुपए की लागत से होगा कालीतीर लिफ्ट परियोजना का निर्माण – अब धौलपुर जिले के किसान वर्ष में चार फसलों की कर सकेंगे बुवाई

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को धौलपुर जिले की जनता को कई सौगातें दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास से वीसी के जरिए कालीतीर लिफ्ट परियोजना

Read More »

Astrology 2023: इन राशियों को अचानक मिलेगा पैसा,24 जून को है भद्रा राजयोग

Astrology: वैदिक ज्योतिष में सबसे तेज चलने वाले सबसे छोटे ग्रह बुध 24 जून को भद्रा राजयोग का निर्माण करने जा रहा है। इससे तीन

Read More »

इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद 14 लाख लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री ने हस्तांतरित की 60 करोड़ की गैस सब्सिडी राशि – जनता का पैसा जनता पर हो रहा खर्च

जयपुर. Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Schem मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बचत, राहत, बढ़त की सोच के साथ नीतियां एवं कार्यक्रम

Read More »

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बनेंगे 100-100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम – 12 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश में मजबूत होगी भण्डारण व्यवस्था

जयपुर. प्रदेश में भण्डारण क्षमता मजबूत करने की दृष्टि से 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया

Read More »

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से भविष्य में आएंगे सुखद परिणाम, मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को विद्याधर नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर पढ़ाई

Read More »

युवा कृषक अन्य राज्यों का भ्रमण कर सीखेंगे नवीनतम कृषि तकनीकी

चूरू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत राजस्थान युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्धन घोषणा के तहत चूरू जिले के 150

Read More »