नई दिल्ली. एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वहीं एयर इंडिया में यात्री की ओर से एक और दुव्र्यवहार की घटना सितंबर में घटी थी। शनिवार को एयर इंडिया ने कहा कि सितंबर में मुंबई-लंदन की एक फ्लाइट में इसी तरह की घटना हुई थी। इसके बाद दुव्र्यवहार करने वाले यात्री को मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सौंप दिया था। यात्री शराब के नशे में धुत था और उसने एक आठ वर्षीय बच्ची को अनुचित तरीके से छूने का प्रयास किया था।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है। लड़की की मां और 20 वर्षीय भाई की शिकायत के अनुसार फ्लाइट एआई-131 में वह यात्रा कर रहे थे। इस दौरान नशे में धुत यात्री ने बच्ची को अनुचित तरीके से छूने का प्रयास किया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना की सूचना उन्हें नहीं दी गई थी। हालांकि एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि लैंडिंग पर कथित अपराधी को मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से फ्लाइट से बाहर निकाला गया। एयर इंडिया के केबिन क्रू ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस को बयान दिया कि घटना की रिपोर्ट 19 सितंबर, 2022 को डीजीसीए को दी गई। इस घटना को लेकर एयर इंडिया ने कहा कि क्र्रू मेंबर ने यात्री की मदद की।
इधर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया पुष्टि करती है कि 5 सितंबर 2022 को मुंबई-लंदन उड़ान में एक घटना हुई थी। केबिन क्रू ने तुरंत कार्रवाई की और कथित अपराधी को अलग कर दिया। पीडि़ता की तत्काल मदद की गई और उसे और उसके परिवार को वैकल्पिक सीटों पर स्थानांतरित करने में मदद करने सहित सभी सहायता दी गई। प्रवक्ता ने आगे बताया कि चूंकि आरोपी यात्री को चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भी उसने दुव्र्यवहार करना जारी रखा। इसके बाद उस पर कार्रवाई की गइ।
एयरलाइन को लिखित शिकायत में बच्ची की मां ने कहा कि ‘मेरा बेटा जो 20 साल का है और बेटी 8 साल की है, उसे एक नशे में यात्री के साथ परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसे टाटा एयर इंडिया के कर्मचारियों की ओर से अधिक शराब परोसी गई। मेरी बेटी को उसने अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की। फ्लाइट के कर्मचारियों को समय पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने उसे हटाने की जहमत नहीं उठाई। घटना उस समय हुई जब बच्ची और भाई सो रहे थे।
