आखिर मन का दर्द होठों पर आ ही गया। ये चिंगारी कब बारूद बनकर फूटेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष @SachinPilot जी ने अहम भूमिका निभाई थी। सुलह कमेटी के पास मुद्दे अब भी अनसुलझे ही हैं।
ना जाने कब क्या हो जाए…
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 8, 2021
राठौड़ ने दिन में लिखा- कांग्रेस सरकार बनने में पायलट का योगदान
आखिर मन का दर्द होठों पर आ ही गया। ये चिंगारी कब बारूद बनकर फूटेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष @SachinPilot जी ने अहम भूमिका निभाई थी। सुलह कमेटी के पास मुद्दे अब भी अनसुलझे ही हैं।
ना जाने कब क्या हो जाए…
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 8, 2021
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था— आखिर मन का दर्द होठों पर आ ही गया। ये चिंगारी कब बारूद बनकर फूटेगी, ये तो आने वाला वक्त बताएगा। कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने अहम भूमिका निभाई थी। सुलह कमेटी के पास मुद्दे अब भी अनसुलझे ही हैं। ना जाने कब क्या हो जाए।
प्रदेश के भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाज़ी की बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। आपसी फूट व अंतर्कलह इतनी हावी है कि राज्य मे भाजपा विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही।
इनकी नाकाम नीतियों से देश में उपजे संकट में जनता को अकेला छोड़ने वालों को जनता करारा जवाब देगी। https://t.co/HnYaR9yd57
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 8, 2021
ट्वीट कर सचिन ने बीजेपी नेताओं को लताड़ा
प्रदेश के भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाज़ी की बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। आपसी फूट व अंतर्कलह इतनी हावी है कि राज्य मे भाजपा विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही।
इनकी नाकाम नीतियों से देश में उपजे संकट में जनता को अकेला छोड़ने वालों को जनता करारा जवाब देगी। https://t.co/HnYaR9yd57
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 8, 2021
सचिन पायलट ने खुद के समर्थन में ट्वीट करने वाले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को आधी रात को जवाबी ट्वीट के जरिए नसीहत दी और बीजेपी को उनके मामले में पडऩे की जगह अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली। राठौड़ और पूनिया ने राजस्थान मेें कांग्रेस सरकार लाने में पायलट का रोल बताया था। इस बयान के आधार पर विरोधी खेमा बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा सकता था। इन सब कारणों के चलते पायलट ने आधी रात को बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); पायलट ने विधानसभा में भी इसी अंदाज में दिया था बीजेपी को जवाब
सचिन पायलट ने विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर बहस वाले दिन 14 अगस्त 2020 को भी इसी अंदाज में बीजेपी नेताओं को जवाब दिया था। उस वक्त बीजेपी नेताओं ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों की अनदेखी और पायलट की सीट आगे से हटाकर कॉर्नर साइड करने पर कांग्रस पर तंज कसा था। तब पायलट ने कहा था- मेरी सीट बॉर्डर पर की गई है, बॉर्डर पर उसे भेजा जाता है जो सबसे मजबूत हो। हमें हमारा मर्ज जिस डॉक्टर को दिखाना था उसे दिखा दिया है, बीजेपी इसकी चिंता न करे तो ही ठीक है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
