(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ऑक्सीजन और आईसीयू बैड की मांग बरकरार
राजस्थान में कोरोना के नए संक्रमित मरीज कम आ रहे हंै, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है। अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बैड की मांग बरकरार है। गंभीर मरीजों के कारण राज्य में मौते हो रही है। वहीं रिकवर होने वाले मरीजों में भी अधिकांश माइल्ड व मॉडरेट संक्रमित हैं जो तेजी से ठीक हो रहे हैं।
जयपुर में सबसे ज्यादा 141 नए संक्रमित
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 141, अलवर में 61, उदयपुर में 42, भरतपुर में 3, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर में 2-2, चूरू, जैसलमेर में 15-15, झुंझुनूं, अजमेर में 14-14, जोधपुर में 12, गंगानगर, कोटा, पाली, टोंक में 10-10, चित्तौडगढ़़ में 9, हनुमानगढ़ में 38, बीकानेर में 35, सीकर में 28, बाड़मेर में 23, बंूदी में 4, राजसमंद में 8, नागौर में 7, भीलवाड़ा में 6, सिरोही, जालोर, दौसा, बारां में 1-1 मिले हैं।
16 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई
राज्य में बुधवार को सबसे ज्यादा मौत जयपुर में 5 मरीजों की हुई है। इसके साथ ही बीकानेर में 4, डूंगरपुर, उदयपुर में 3-3, सीकर, अलवर, भरतपुर, जोधपुर में 2-2, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़़, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, झालावाड़ में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीं झुंझुनूं, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, बाड़मेर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, जालोर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक जिले सबसे सुरक्षित रहे, यहां एक भी मौत नहीं हुई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); जयपुर में हॉट स्पॅाट में उभर रहा झोटवाड़ा
जयपुर में मंगलवार को झोटवाडा में सबसे अधिक 14 संक्रमित मिले है। वैशाली नगर, कोटपूतली, जमवारामगढ़ में 6-6, गोविंदगढ़, सोडाला,हिगोनिया, अजमेर रोड, आमेर, लुनियावास, निवारू रोड, कालवाड़ रोड, प्रताप नगर, सांभर, शास्त्री नगर में 3-3, टोंक रोड, मुरलीपुरा में 5-5, सांगानेर, विद्याधर नगर ब्रह्मपुरी, इंदिरा गांधी नगर, मानसरोवर, जगतपुरा में 4-4, किरन पथ,बनीपार्क, बीलवा, दुर्गापुरा, गांधी नगर, गोपालपुरा, जालुपुरा, जामडोली, जवाहर नगर, जेएलएन मार्ग, खोनागोरियान, लालकोठी, एमआई रोड, फुलेरा, त्रिवेणी नगर में 1-1, मालवीय नगर, एमडी रोड, सिरसी, सीतापुरा, चौड़ा रास्ता, सीविल लाइन, भांकरोटा, गोनेर रोड, हरमाड़ा, जयसिंहपुरा खोर, झालाना में 2-2 नया संक्रमित पाया गया।
