चूरू, 07 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजना में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में नर्सरियां विकसित की जाएंगी। प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दस ग्राम पंचायतों में यह नर्सरी विकसित की जाएगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका तैयार की जाएंगी। सोमवार को जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सघन वृक्षारोपण को लेकर आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समयावधि में कार्ययोजना बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो। उन्होंने कहा कि पौधे इस तरह से लगाएं कि उनके पूरी तरह तैयार होने तक उनकी देखभाल हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय पारिस्थितिकी के अनुसार उपयोगी व फलदार पौधे लगाएं। उन्होंने सड़क किनारे पौधरोपण के लिए वन एवं सानिवि अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका के लिए सीडीपीओ सीमा सोनगरा से कहा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण में नवाचार किया जा सकता है तथा पौधों को इस तकनीक से लगाएं और देखभाल करें कि कम पानी में वे बेहतर तैयार हो सकें। जिन स्कूलों में चारदीवारी हैं, उनमें पौधरोपण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जो प्रकृति प्रेमी कार्यकर्ता एवं भामाशाह हैं, उन्हें भी साथ लें ताकि यह मरूस्थलीय जिला हरा-भरा हो सके।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); सीईओ सत्तार खान ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों एवं उपयोगिता के हिसाब से रोहिड़ा, खेजड़ी, बेर, केर आदि को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 500 पौधे लगवाए जाने हैं। उन्होंने विभागवार एवं पंचायत समिति वार चर्चा करते हुए सबको समुचित लक्ष्य के साथ कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, महानरेगा एक्सईएन रमजान अली, एसीएफ राकेश दुलार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सानिवि एसई सुनील कालानी, सीडीईओ लालचंद वर्मा, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सीपीओ जगदीश जांगिड़, बीडीओ संतकुमार मीणा, किशोर कुमार सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
