सोमवार को डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला टास्क फोर्स द्वारा संबंधित विभागों एवं संगठनों से सहायता प्राप्त कर ऎसे समूहों की पहचान की जाएगी, जिनके पास कोई भी निर्धारित व्यक्तिगत फोटो पहचान पत्र नहीं है। पहचान किए गए समूहों एवं लाभार्थियों की संख्या के बारे में जिलेवार जानकारी राज्य स्तर पर एकत्र की जाएगी तथा इसी के अनुसार इन व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन डोजेज का वितरण किया जाएगा। ऎसे समूह के लिए फैसिलिटेटर की भी पहचान की जाएगी जिसके पास एक वैध और सक्रिय मोबाइल फोन होना चाहिए और उसके पास निर्धारित सात आईडी कार्ड में से कम से कम एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए। मुख्य फेसिलिटेटर द्वारा ऎसे लाभार्थियों की पहचान सत्यापित की जाएगी। इन समूहों के टीकाकरण के लिए एक जिला नोडल अधिकारी जिला टास्क फोर्स द्वारा नामित किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए सीएमएचओ, आरसीएचओ और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान को निर्देश दिए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण की गति बढाएं ताकि जल्दी से जल्दी हम सबके टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने इस संबंध में ऎसे स्थानों पर अधिक शिविर लगाने के लिए कहा, जहां ज्यादा लोग टीकाकरण से वंचित हैं।
इस दौरान एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, डीटीओ संजीव दलाल, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफ एच गौरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
