छापर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाई जा रही लाखों की शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत डीएसटी टीम के विशेष सहयोग से थानाधिकारी रामनारायण चोयल को मेगा हाइवे पर रतनगढ़ की तरफ से एक ट्रक के आने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने पुलिस जाब्ते के साथ नाकाबंदी की। ट्रक को रोक कर पूछताछ की तो चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर उन्होंने ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में तूड़ी भरी हुई थी। उसके नीचे अंग्रेजी शराब के 510 कार्टन भरे मिले। इस पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); आपको बता दें कि ट्रक को एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी। जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। शराब तस्करी के तार गुजरात से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। इस व्यापार में कौन-कौन जुड़े हुए हैं। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। ये शराब तस्करों की ओर से हनुमानगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने शैलेस कुमार निवासी कुनवाता थाना देवोदर जिला बानासकाठा गुजरात, पुरषोत्तमलाल बाजीगर निवासी वार्ड 4 सरकारी अस्पताल के पीछे टिब्बी जिला हनुमानगढ़ व मुकेश सुथार वार्ड 17 सिद्धि विनायक स्कूल के पास टिब्बी जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब की अनुमानित कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है।

Author: indianews24
Post Views: 424