जयपुर. राजस्थान में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 942 नए मामले सामने आए हैं। जो 31 मार्च के संख्या एक हजार से कम है। एक्टिव केस भी घटकर 21,550 हो गए हैं। राजस्थान में एक्टिव केस अब गुजरात और पंजाब से भी कम हो गए। इससे पहले राजस्थान में एक्टिव मरीज इन राज्यों से ज्यादा थे। इसके चलते राज्य एक्टिव केस के मामले में देश में 14वें नंबर पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 5 दिनों से लगातार कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। किसी भी राज्य में अगर कोरोना की दर एक सप्ताह तक 5 फीसदी से भी कम रहती है तो वहां स्थिति नियंत्रित मानी जाती है। दो-तीन दिन यही स्थिति रहती है तो सरकार लॉकडाउन में और ज्यादा ढील दे सकती है। हालांकि, हेल्थ सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना कम होने के पीछे एक बड़ा कारण लॉकडाउन है। अगर आगे भी हमने ऐसी ही सावधानी बरती तो ठीक है, वरना केस वापस बढ़ सकते हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); 5 जिलों में 50 से ज्यादा मरीज मिले
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 33 में 5 ही जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित केसों की संख्या 50 से ज्यादा है। जयपुर में 170, अलवर में 133, झुंझुनूं 70, जोधपुर 60 और बीकानेर में 57 नए केस मिले हैं। इन जिलों के अलावा 13 जिले ऐसे भी हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 10 से कम है। सबसे कम एक केस सवाईमाधोपुर में मिले हंै।
9 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम
राजस्थान में 9 जिलों में पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रही। इसमें कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, नागौर,जालौर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली और श्रीगंगानगर शामिल है। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दौसा में 3.92 फीसदी रही। राज्य में कुल 3,364 मरीज रिकवर हुए, जबकि कोरोना से 32 लोगों की जान चली गई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
