
चूरू. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि आमजन को सरकार की फ्लैगशिप व अन्य कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए तथा उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान होना चाहिए।
जिला कलक्टर मंगलवार को पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं तथा विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों में आने वाले आमजन के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार होना चाहिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए और कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए। जिला कलक्टर ने बीसीएमओ से कहा कि वे कोविड वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें और यह देखें कि कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, पेंशन योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, प्रधान दीपचंद राहड़, बीडीओ धीरज कुमार सिंह आईएएस सहित बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, सानिवि, सांख्यिकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।