
Russia-Ukrain Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तनाव अभी सुलझ भी नहीं पाया है कि अमेरिका ने अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। युद्ध की आशंका को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पहला आधिकारिक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने रूस को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देने को भी तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन पर रूस कभी भी हमला कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। दोनों को आपसी बातचीत से समस्या का हल निकालना चाहिए। बाइडेन ने कहा कि इस तरह की स्थिति को लेकर हमें आम नागरिकों की चिंता है। रूस ने यूक्रेन की सभी सीमाओं पर सैनिकों की तैनाती कर रखी है और अगर वो हमला करता है तो रूस पर हम प्रतिबंध लगाना होगा।
जो बाइडेन ने दी चेतावनी-रूस के हमले का देंगे जवाब
जो बाइडेन ने आगे कहा कि रूस ने हमला किया तो ये साफ है कि वो युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। रूस ने भले ही कुछ सैनिकों को वापस लेने की बात कही है, लेकिन उसका भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचता है तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पहले भी अमेरिका ने रूस को चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका संकट को कम करने के लिए एक राजनयिक समाधान तक पहुंचने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
पश्चिमी देशों ने भी रूस को दी है चेतावनी
उन्होंने कहा जैसा कि आप सभी जानते हैं, सप्ताहांत में जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात की थी। हम अपने सहयोगियों तथा भागीदारों के साथ पूर्ण तालमेल बनाते हुए रूस सरकार के साथ संपर्क में हैं। रूस ने यूक्रेन की सीमा के समीप भारी संख्या में सैनिकों का जमावड़ा लगा रखा है। इस कदम पर पश्चिम देश उसे चेतावनी दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उसका इरादा यूक्रेन पर हमला करने का है।
रूस के राजदूत ने कहा-हमें हमला करने के लिए उकसाएं नहीं
रूस के राजदूत व्लादिमीर चिझोव ने कहा कि हम तब तक हमला नहीं करेंगे, जब तक हमें ऐसा करने के लिए उकसाया नहीं जाता है। अगर यूक्रेनी रूस के खिलाफ हमला करते हैं, तो हम भी पटलवार करेंगे। इससे पहले रूस ने मंगलवार को कहा कि सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहीं कुछ सैन्य टुकडिय़ां अपने सैन्य अड्डे के लिए नापस लौटने लगी हैं। रूस ने वापसी का ब्योरा नहीं दिया है। इससे यह उम्मीद जगी है कि शायद रूस की योजना यक्रेन पर हमला करने की न हो।