
जयपुर. राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बुधवार को अम्बेडकर भवन में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर वेद मंत्रों उच्चारण और वैदिक ऋचाओं के सस्वर वाचन के साथ भगवान परशुराम का पूजन भी किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्ममण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व सरदारशहर विधायक प.भंवर लाल शर्मा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष ब्रज किशोर शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, सुभाष पाराशर, जयपुर महानगर कार्यकारी अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा सहित विभिन संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्यजनों ने शर्मा को गुलदस्ता देकर एवं माला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Author: indianews24
Post Views: 127