
नई दिल्ली. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों क्राइम सीरीज का बोलबाला है। तकरीबन हर प्लेटफॉर्म पर क्राइम सीरीज मौजूद हैं। जिनमें इंडस्ट्री के कई बेहतरीन कलाकारों ने अहम किरदार निभाये हैं। सोनी-लिव पर भी कुछ बेहतरीन क्राइम सीरीज मौजूद हैं। जिनमें से एक है अनदेखी, जिसका दूसरा सीजन अब शुरू होने वाला है। प्लेटफॉर्म ने इसकी रिलीज डेट एलान कर दिया गया है। इसके साथ ही इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है। दूसरे सीजन में अटवाल और उनके विरोधी पूरी ताकत से बदला लेने लौट आये हैं। दूसरे सीजन का निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है, जबकि निर्माता अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बनिजय एशिया हैं।
अनदेखी का पहला सीजन 2020 में आया था और इसका निर्देशन भी आशीष आर शुक्ला ने किया था। पहले सीजन में 10 एपिसोड्स थे और क्लाइमैक्स एक अहम प्वाइंट पर पहुंच गई थी। पहले सीजन के क्लाइमैक्स में देखा कि तेजी (आंचल सिंह) गंभीर जख्मी कोयल (अपेक्षा पोरवाल) को रिंकू (सूर्य शर्मा) से बचाने की कोशिश कर रही है।
दूसरे सीजन में पोरवाल के किरदार के साथ बदलते हालात को एक्सप्लोर किया है। ट्रेलर में म्यांग चांग, नंदीश संधू और तेज जैसे नये चेहरे नजर आ रहे हैं। शो में दिब्येंदु भट्टाचार्य डीएसपी घोष के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा हर्ष छाया और अंकुर राठी अहम किरदारों में इस प्लेटफॉर्म नजर आएंगे। अनदेखी 2 सोनी-लिव पर 4 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा।
रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस
यही नहीं इस साल कुछ और क्राइम सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें से एक 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही अजय देवगन की डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस है। इसमें अजय एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन राजेश मापूसकर ने किया है।
गंस एंड गुलाब्स का एलान
नेटफ्लिक्स ने कुछ दिनों पहले राज एंड डीके निर्देशित क्राइम सीरीज गंस एंड गुलाब्स का एलान किया, जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। जी5 की चर्चित क्राइम वेब सीरीज अभय का तीसरा सीजन भी पाइपलाइन में है। केन घोष निर्देशित अभय 3 की स्टार कास्ट को दिव्या अग्रवाल और तनुज विरवानी ने ज्वाइन किया है।
इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर शी और दिल्ली क्राइम के भी दूसरे सीजन इस साल आने वाले हैं। एमएक्स प्लेयर पर आश्रम के दो चैप्टर्स के बाद अब दूसरा सीजन आने वाला है। इस सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में किरदार निभाते दिखाई देंगे।