
नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल कंपनियां भी हाइटेक टेक्नोलोजी पर काम करने में जुटी हुई है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एलपीजी के बाद सेमी हाईब्रिड और फुली हाईब्रिड गाडिय़ों को बना कर लोगों को आकर्षक कर रही हैं। अब ऑटोमोबाइल कंपनियां नेक्स्ट फ्यूल सेल (हाइड्रोजन पावर फ्यूल) से चलने वाली गाडिय़ों को पेश कर रही हैं। इस फ्यूल सेल से चलने वाली गाडिय़ों को दुनिया की बड़ी कंपनियां, टोयोटा, हुंडई और निकोला कंपनिया बना रही हैं। स्टार्ट-अप कंपनियां भी इस काम में जुटी हुई है। फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने हाइड्रोजन से रफ्तार भरने वाली एक नई कार की टीजर फोटो पोस्ट की है। रेनॉल्ट इस कार को बहुत जल्द पेश कर सकती है।
जी हां, बहुत जल्द कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट हाइड्रोजन से चलने वाली कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी की ओर से इस नई कॉन्सेंप्ट कार की फोटो भी पोस्ट की है। बताया जा रहा है कि इस कार को निर्माता कंपनी मई 2022 में लॉंच कर सकती है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के दिशा में ये बहुत बड़ा काम है। हाइड्रोजन कारों में ये कॉन्सेप्ट कार रेनॉल्ट का पहला टेस्ट है।
पेट्रोलियम बेस्ड कारें हो जाएंगी बंद
रेनो ने हाइड्रोजन आधारित वाहनों में कदम रखने के अपने इरादे का खुलासा किया है। अपनी नई योजना के रूप में रेनो का लक्ष्य पेट्रोल या डीजल पर चलने वाले आईसीई मॉडल को कम करना है। रेनो ने हाइड्रोजन कार का टीजर जारी करते हुए ये कहा है कि अद्वितीय हाइड्रोजन-संचालित वाहन रेनो समूह और रेनो ब्रांड की डीकार्बोनाइजेशन की यात्रा के साथ-साथ सर्कुलर अर्थव्यवस्था में उनकी प्रगति और पुनर्नवीनीकरण और रिसाइकल सामग्री के इस्तेमाल का प्रतिनिधित्व करता है।
इस प्रकार होगा कार का लुक
टीजर फोटो से नई हाइड्रोजन कॉन्सेप्ट कार के फ्रंट लुक के बारे में पता चलता है। इसमें कार की एलईडी हेडलाइट्स दिखाई देती है। ये कॉन्सेप्ट कार कंपनी की इलेक्ट्रिक कार मेगन की तरह प्रतीत होती है। इस कॉन्सेप्ट कार में मेगन ईवी की तरह ही स्लिम हेडलाइट क्लस्टर क्रॉसओवर जैसा स्ट्रक्चर नजर आता है।
यहां मिलेंगे कैमरे
टीजर फोटो में रेनो कॉन्सेप्ट कार के साइड के शीशे में रेगुलर ग्लास की बजाय सिर्फ कैमरे लगे नजर आ सकते हैं। ये खुलासा तभी होगा जब कंपनी तीन माह बाद इस मॉडल को पेश करेगी, तब तक केवल अनुमान लगाया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने का योजना
यही नहीं अब रेनो कंपनी का एक ओर प्लान भी है। रेनो 2035 तक आईसीई वाहनों को रोकने की यूरोपीय संघ की रणनीति के अनुरूप 2030 तक अपने पूरे लाइनअप को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में बदलने का प्लान बनाया है।