
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में 35वीं फैडरेशन कप ऑल इंडिया वॉलीबॉल की पुरुष व महिला वर्ग की चैंपियनशिप 9 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित होगी। राष्ट्रीय चैंपियनशिप की पूर्व तैयारियों को लेकर रविवार को होटल डिलाइस में राजस्व मंत्री रामलाल जाट व जिला कलक्टर व संघ के मुख्य संरक्षक आशीष मोदी के आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई।
चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर राजस्व मंत्री व जिला कलक्टर ने आयोजक प्रतिनिधियों व सदस्यों को मार्गदर्शन व सुझाव दिए एवं बैठक में मौजूद सदस्यों से चैंपियनशिप से जुड़ी की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं जिसमें आवास, भोजन, परिवहन सहित अन्य जानकारियां ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 9 मार्च से शुरू होने जा रही इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन नगर परिषद स्टेडियम में होगा एवं इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 8 राज्यों व महिला वर्ग में 5 राज्यों के कई अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर व अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी भी भाग लेंगे। बैठक में नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक, संयोजक चैनसुख समदानी, लक्ष्मीलाल सोनी, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर सहित जिला वॉलीबॉल संघ के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि व सदस्यग मौजूद रहे ।