
अलवर. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। मंत्री श्रीमती रावत सोमवार को अलवर शहर स्थित हैप्पी स्कूल परिसर में पत्रकार स्वर्गीय देवेन्द्र यादव की स्मृति में उनके जन्मदिवस पर आयोजित दो दिवसीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरण के अवसर पर बोल रही थीं। उन्होंने पत्रकार स्वर्गीय देवेन्द्र यादव को नमन करते हुए कहा कि अपने साथी पत्रकार की स्मृति में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर खेलों को बढावा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ पत्रकारिता का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक तथा बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं। राज्य सरकार प्रदेश में खेलों का वातावरण बनाने और खिलाडिय़ों को आगे बढने का उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर प्रेम पटेल, पप्पू प्रधान, सुरेन्द्र चौहान सहित स्व. देवेन्द्र यादव के परिजन, प्रबुद्ध व्यक्ति एवं पत्रकार उपस्थित रहे।