
श्रीनगर. बांडीपेारा पुलिस और सुरक्षाबलों ने बांडीपोरा के अलूसा क्षेत्र से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इसके अलावा आतंकी के कब्जे से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, बांडीपोरा पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी सक्रिय है। इस सूचना पर बांडीपोरा पुलिस ने 26 असम राइफल और सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन के साथ मिलकर अलूसा इलाके में नाकाबंदी की। इस दौरान सुरक्षाबलों को एक युवक पर शक हुआ। पुलिस उस युवक को तलाश के लिए रोका, इस पर युवक वहां से फरार हो गया। सुरक्षाबलों ने उसका पीछा किया। फरार आरोपी सेब के बाग में छिप गया।
इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और उसे आत्मसमर्पण करने की घोषणा की। काफी मशक्कत के बाद जब युवक ने आत्मसमर्पण किया तो उसकी पहचान दानिश अहमद शाह उर्फ हैरिस पुत्र सनाउल्लाह शाह निवासी इलाहीपोरा अलूसा बांडीपोरा के रूप में की गई। पुलिस व सुरक्षाबलों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक चीन निर्मित पिस्तौल, एक ग्रेनेड और अन्य सामान बरामद किया। आरंभिक जांच के दौरान उसने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर्र समामा उर्फ अली और हिलाल मलिक जो इस समय पाकिस्तान में हैं के लिए काम कर रहा है। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को हथियार पहुंचाने सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाता था। वह वर्ष 2019 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तान जाने की फिराक में था। वह इसके लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहा था ताकि वह पाकिस्तान जाकर आतंकी शिविरों में ट्रेनिंग ले सके। बांडीपोरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।