
नई दिल्ली. आधार कार्ड अब ऐसा दस्तावेज हो गया है कि इसकी हर जगह जरूरत पडऩे लगी है। इसकी जरूरत लगभग हर सरकारी कार्यों में पड़ती है। ये कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से जारी किया जाता है, जिसमें यूजर्स की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज होती है। लेकिन, कई बार चिंता इस बात की भी होती है कि कहीं आपके आधार के विवरण का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। अगर आपको ऐसा शक है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है। आप UIDAI वेबसाइट पर होस्ट किए गए आधार प्रमाणीकरण इतिहास (Aadhar history) सेवा के जरिए कार्डधारक यह जान सकते हैं कि उन्होंने अब तक अपने आधार कार्ड का उपयोग कहां-कहां किया है।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है। आधार कार्ड धारक पिछले 6 महीनों में किसी भी प्रमाणीकरण यूजर्स या एजेंसी (एयूए) द्वारा या उसकी ओर से किए सभी प्रमाणीकरण रिकॉर्ड का डिटेल देख सकते हैं। कोई भी आधार कार्ड धारक अपने आधार नंबर/वीआईडी का उपयोग करके और वेबसाइट पर दिए दिशा निर्देशों का पालन करके यूआईडीएआई वेबसाइट से अपने आधार प्रमाणीकरण इतिहास की जांच कर सकता है। हालांकि, एक समय में अधिकतम 50 रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं।
कैसे मिलेगा डेटा
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- मेरा आधार विकल्प पर क्लिक करें।
- नया सेक्शन खुलेगा, आधार प्रमाणीकरण इतिहास (Aadhar history) पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर और कैप्चा इमेज भरें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
- OTP दर्ज करें।
- दो विकल्पों के साथ नई विंडो खुलेगी: window प्रमाणीकरण प्रकार और डेटा रेंज।
- आधार के उपयोग से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
हमें कौन सी जानकारी मिल सकती है
आधार कार्ड धारक की ओर से किए गए प्रत्येक प्रमाणीकरण के लिए आधार प्रमाणीकरण इतिहास में निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- आथेंटिकेशन मॉडेलिटी
- आथेंटिकेशन की तारीख और समय.
- ढ्ढष्ठ्रढ्ढ रिस्पांस कोड
- एयूए नाम
- एयूए लेनदेन आईडी (कोड के साथ)
- प्रमाणीकरण प्रतिक्रिया (सफलता / विफलता)