
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर देश में अब कमजोर पड़ गई है, लेकिन आज इसके मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट नजर आ रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,102 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 31,377 लोग ठीक हुए हैं जबकि 278 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कल यानी मंगलवार को देश में कोरोना के कुल 13,405 मामले सामने आए थे। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना 19 के 15,102 नए मामले आए, 31,377 रिकवरी हुईं और 278 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कोरोना पर एक नजर
कुल मामले: 4,28,67,031
सक्रिय मामले: 1,64,522
कुल रिकवरी: 4,21,89,887
कुल मौतें: 5,12,622
कुल वैक्सीनेशन: 1,76,19,39,020
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 15,102 नए मामले आए, 31,377 रिकवरी हुईं और 278 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
कुल मामले: 4,28,67,031
सक्रिय मामले: 1,64,522
कुल रिकवरी: 4,21,89,887
कुल मौतें: 5,12,622
कुल वैक्सीनेशन: 1,76,19,39,020 pic.twitter.com/UDEJLWE5pV
एक्टिव केस घटे
इसके अलावा कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 1,64,522 हो गए हैं। कुल 4,21,89,887 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना के 4,28,67,031 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 5,12,622 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।