
मुंबई. मनी लॉड्रिंग मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तारी के बाद विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मलिक को 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) की हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को अपनी हिरासत की अवधि में दवाएं ले जाने और घर का खाना प्राप्त करने की इजाजत दी गई है।
Mumbai | Court allows Maharashtra Minister and NCP leader Nawab Malik to carry his medicines and get home food in the duration of his Enforcement Directorate custody
— ANI (@ANI) February 23, 2022
इससे पहले मेडिकल जांच के लिए जाते समय नवाब मलिक ने कहा कि वह झुकेंगे नहीं और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय से बाहर निकलते समय कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हम झुकेंगे नहीं।
गौरतलब है कि ईडी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक से मुंबई अंडरवल्र्ड से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की है। अंडरवल्र्ड संबंधी गतिविधियों, सम्पत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त तथा हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
इससे पहले एनसीपी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा नीत केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वे राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मलिक के साथ हैं। कार्यकर्ता ईडी के कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय के पास उन्हें रोक दिया। इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए।