
नई दिल्ली. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से युद्ध की घोषणा करने से कुछ देर पहले भारत अपने नागरिक को नई दिल्ली लाने की मुहिम में कामयाब हो गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को एयर इंडिया की दूसरी स्पेशल प्लाइट यूक्रेन पहुंची और भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था लेकर नई दिल्ली के लिए उड़ान भर दी है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट आई-1947 ने आज सुबह यूक्रेन के बॉरिस्पिल एयरपोर्ट से उड़ान भरी है। गौरतलब है कि रूस और यूके्रन युद्ध के बीच यूके्रन ने देश के भीतर नागरिक उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इससे पहले ही एयर इंडिया का विमान नई दिल्ली के तरफ उड़ान भरने में कामयाब हो गया।