
कीव. यूक्रेन और रूसय के बीच छिड़े युद्ध के बीच यूके्रन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को को कहा कि दुनिया ने उनके देश को रूस की कार्रवाई के खिलाफ लडऩे के लिए अकेला छोड़ दिया है। कोई हमारी मदद नहीं कर रहा, हर कोई डरा हुआ है। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की घोषणा की। बीते 24 घंटे में रूस ने यूक्रेन पर जमकर गोलाबारी की और मिसाइलें भी दागी है। इस युद्ध में 130 यूके्रनी नागरिकों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है। यूके्रन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार देर रात राष्ट्र के नाम एक वीडियो संदेश में कहा कि हमें हमारे देश की रक्षा करने के लिए अकेले छोड़ दिया है। हमारी तरफ से लडऩे को कौन तैयार है? मुझे तो कोई नजर नहीं आ रहा है। यूके्रन को नाटो की सदस्यता देने की गारंटी देने को कौन तैयार है? हर कोई डरा हुआ है।
इस युद्ध में 316 लोगों के घायल होने के भी समाचार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, रूसी समूह राजधानी कीव में घुस आए हैं। उन्होंने शहर के लोगों से सतर्क रहने और कफ्र्यू का पालन करने का आग्रह किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वो और उनका परिवार यूके्रन में ही है। भले ही रूस उन्हें सबसे पहला टार्गेट मानता हो, वो मुझे मारकर यूके्रन को पॉलिकली मारना चाहते है।