

पंजाब सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की मदद के लिए 24 घंटे के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित लोग या उनके रिश्तेदार पंजाब के भीतर से हेल्पलाइन नंबर 1100 पर और अन्य भारत के बाहर से प्लस 91-172-4111905 पर कॉल करके इस संबंध में जानकारी ली जा सकती है। व्यक्तियों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर आए प्रश्नों को शीघ्र ही विदेश मंत्रालय को भेजा जाएगा।
इससे पहले भारतीय दूतावास ने यूक्रेन पर रूस के हमले में फंसे हजारों भारतीय स्टूडेंट्स और नागरिकों के लिए शुक्रवार यानि 25 फरवरी को एक एडवाइजरी जारी की। भारत के दूतावास के अनुसार यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की। भारत सरकार रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है। इन चेक प्वाइंट्स पर टीम पहुंच रही है।
एडवाइजरी में कहा है कि भारतीय नागरिक और स्टूडेंट्स चोप-जाहोनी हंगरी बॉर्डर, नियर उजहोरोड पोरबने-सीरेट रोमानियन बॉर्डर के चेर्नीवत्सी में पहुंचे। स्टूडेंट्स को स्टूडेंट्स कॉन्ट्रैक्टर्स से संपर्क में रहने और चलने को तैयार रहना है।
भारतीय दूतावास की जारी एडवाइजरी
- पासपोर्ट अपने साथ रखें, कैश यूएस डॉलर में किसी आपात स्थिति में उपयोग के लिए रखें।
- कोविड का डबल डोज लेने का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखें यदि उपलब्ध है।
- विशेषतौर पर इंडियन फ्लैग पिं्रंट आउट कर लें और स्थाई रूप से अपने यात्रा करते समय वाहनों- बसों पर चिपका निकलें।
- बता दें कि भारत के करीब 20000 छात्र यूके्रन में फंसे हुए और रूसी सेना के हो रहे हमलों के बीच वहां भारी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं