
नई दिल्ली. भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इसमें श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। श्रीलंका ने कप्तान दसुन शनाका की नाबाद 74 रन की पारी के बल पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में मैदान में उतरी भारत की टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्विप कर दिया। इससे पहले भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज का भी 3-0 से क्लीन स्विप किया था। उससे पहले न्यूजीलैंड को भी 3-0 से क्लीन स्विप किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीन सीरीज में तीन टीमों का क्लीन स्विप किया है। इसके अलावा भारतीय टीम ने लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का कमाल किया और अफगानिस्तान व रोमानिया की बराबरी कर ली। ये दोनों टीमें भी लगातार 12-12 टी-20 मैच जीत चुकी हैं।
श्रेयस अय्यर का तीसरा अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में फिर से निराश किया। वो महज 5 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर करुणारत्न के हाथों कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा के साथ इस मैच में ओपनिंग करने आए संजू सैमसन ने 12 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 18 रन बनाए। करुणारत्न की गेंद पर चंडीमल के हाथों कैच आउट हो गए। दीपक हुड्डा 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर ने इस टी20 सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। अय्यर ने इस मैच में नाबाद 73 रन बनाए, जबकि जडेजा ने नाबाद 22 रन की पारी खेली और टीम को विजयी दिला दी।
दसुन शनाका ने बनाया अद्र्धशतक
भारत को पहला विकेट दनुष्का गुणाथिलका के रूप में मिला और उन्हें मो. सिराज ने एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को दूसरी सफलता आवेश खान ने दिलाई। उन्होंने पथुम निसानका को एक रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। आवेश खान ने श्रीलंका को तीसरा झटका देते हुए असलंका को 4 रन के स्कोर पर संजू सैमसन के हाथों विकेट के पीछे कैच करवा दियाा। भारत को चौथी सफलता स्पिनर रवि बिश्नोई ने जेनिथ लियानागे को 9 रन पर आउट करके दिलाई। हर्षल पटेल ने 25 रन के स्कोर पर दिनेश चंडीमल को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। कप्तान शनाका ने 38 गेंदों पर दो छक्के व 9 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली। वहीं चमिका करुणारत्न ने नाबाद 12 रन बनाए। भारत की ओर से आवेश खान ने दो जबकि सिराज, हर्षल पटेल व रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटके।
ईशान किशन टीम से बाहर, भारत ने किए चार बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए। वहीं श्रीलंका की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। ईशान किशन तीसरे मैच से बाहर हो गए तो वहीं बुमराह, भुवी व चहल को आराम दिया है। अंतिम 11 में रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान और मो. सिराज को मौका दिया गया है। इस मैच में भारत ने अपने बेंच स्ट्रेंथ को पूरी तरह से आजमाया।