
कीव, एएनआई. यूक्रेन के सबसे बड़े जैपोरिझिया परमाणु संयंत्र पर हुए रुस की ओर से किए गए हमले के बाद वहां आग लग गई। ये न्यूक्लियर पावर प्लांट दक्षिण यूके्रन में स्थित है। इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी इस हमले के बाद लगातार यूक्रेन से संपर्क बनाए हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय एटोमिक एजेंसी इस बारे में एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एजेंसी के डायरेक्टर जनरल रफेल मारिआनो ग्रोसी ने रूस से अपील की है कि वो बल का प्रयोग न करें। साथ ही एजेंसी ने इस बात के लिए चेताया है कि जरा सी चूक से स्थिति खतरनाक हो सकती है और रेडिएशन फैल सकता है।
इस परमाणु संयंत्र पर हुए हमले के बाद रफेल ने यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनीस शेमगल से बात की है। इसके अलावा उन्होंने यूके्रनियन रेगुलेटर और आपरेटर्स से भी बात की है और इसकी गंभीरता के बारे में उन्हें चौकसन भी किया है। उन्होंने रूस की सेना से अपील के जरिए कहा है इसमें यदि रिएक्टर को नुकसान पहुंचता है तो ये स्थिति बेहद गंभीर होगा। इधर यूके्रन ने कहा है कि जैपोरिझिया न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग से जरूरी उपकरण को नुकसान नहीं पहुंचा है। यूके्रन ने बयान में अंतरराष्ट्रीय एटोमिक एजेंसी से कहा है कि बड़ी संख्या में रूस की सेना और उसके टैंक जैपोरिझिया न्यूक्लियर पावर प्लांट से कुछ किमी दूर इनरहोदर तक पहुंची चुकी हैं।
VIDEO: Ukraine nuclear plant on fire after Russian shelling.
— AFP News Agency (@AFP) March 4, 2022
Europe's largest nuclear power plant was on fire Friday after the station came under fire from invading Russian forces, with Ukraine's foreign minister demanding an immediate ceasefire at the site to avoid disaster pic.twitter.com/AkVuT9dizu
यूक्रेन रेगुलेटर अथॉरिटी ने भी एक पत्र लिखकर कहा है कि रूस की फौज इस तरफ आ रही है और हालात खराब होते जा रहे हैं। अथॉरिटी ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी को ट्वीट के जरिए ये भी कहा है कि फिलहाल यहां के रेडिएशन स्तर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। ईस्टर्न यूरोपीयन मीडिया नेक्सटा के मुताबिक न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रेस सर्विस के प्रवक्ता एंड्रे तुज ने भी कहा है कि फिलहाल रेडिएशन के बढऩे का खतरा नहीं है। इससे पहले इसके पास के सिटी मेयर ने कहा था कि रूस की गोलाबारी से न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लग गई है। वहां तक दमकलकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं। यूके्रन के विदेश मंत्री का कहना है कि रूस की फौज चारों तरफ से प्लांट पर हमला कर रही है।