
नैनीताल. नैनीताल में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने खुद को ही गोली मार ली। मामला मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गोपाला सदन के पास कहा है। जहां कमरे से बाहर युवक का शव मिला। युवक की मौत सीने में गोली लगने से हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि युवक ने खुद तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की होगी। पुलिस को घटना स्थल पर मोबाइल और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को नैनीताल के गोपाला सदन में विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर युवक का शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। यहां अनिल के परिवार में उनकी पत्नी जो पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं और बच्चे यहां रहते हैं। घटना की सूचना पर कोतवाल प्रीतम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया की मृतक 25 वर्षीय युवक सौरभ पांडे पुत्र रामलखन पांडे निवासी हनुमानगढ़ मार्केट, थाना सिंघानिया, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान का रहनेे वाला है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दे दी है।
चार साल से म्यूजिक एप पर महिला के संपर्क में था युवक
जानकारी के अनुसार युवक एक म्यूजिक एप पर महिला के साथ लगातार चार साल से संपर्क में था। लगातार दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। इसके साथ-साथ चैटिंग भी जारी रही। कुछ माह पहले महिला ने युवक को ब्लॉक कर दिया था। इससे दोनों में बातचीत भी बंद हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवक ने महिला से राजस्थान सरकार योजना के तहत बनने वाले सस्ते फ्लैट दिलाने का झांसा देकर महिला से चार लाख रुपए भी ऐंठे थे। वह अपनी पहुंच मुख्यमंत्री आवास तक बताता था। एसएसपी ने बताया कि युवक गुरुवार दिन में महिला से मिला था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला है, लेकिन पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।