
जयपुर. राज्य सरकार के समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार डॉ. अर्चना शर्मा ने शुक्रवार को यहां अम्बेडकर भवन में ग्रहण किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी, खाद्य एवं नागरिक आपूत्र्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, ओबीसी वित्त निगम अध्यक्ष पवन गोदारा, स्वयं सेवी बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज मसीह, विधायक इन्द्रराज गुर्जर, नगर निगम के पूर्व महापौर विष्णु लाटा सहित विभिन्न समाज के व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर विभिन्न समाजों के व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने डॉ. अर्चना शर्मा का अभिनन्दन किया।