
नई दिल्ली. रूस की ओर से यूक्रेन पर किए जा रहे हमले से स्थिति खराब हो चुकी है। चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आने लगा है। दस दिन से दोनों देशों में जंग जारी है। इसी बीच यूके्रन में रूस की एयर स्ट्राइक की आशंका के मद्देनजर कीव में लोगों को अलर्ट किया गया है। उन्हे कहा है कि वो जहां भी अपने नजदीक शेल्टर देखें वहां जाकर छिप जाएं। इधर यूके्रन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि वो देश छोड़कर चले गए हैं।
उन्होंने कहा है कि वो कीव में ही हैं और अपने ऑफिस से काम कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में उन्होंने ये बात कही है। उन्होंने इसमें अपने ऑफिस को भी दिखाया है। इसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि वो ऑफिस में ही है। एंड्रे बोरिसोविच भी यही हैं। कोई यहां से नहीं भागा है। इससे पहले रूस की ड्यूमा के स्पीकर वेचेस्लेव वोलोडिन ने कहा था कि जेलेंस्की यूके्रन छोड़ पौलेंड चले गए हैं।
एजेंसी ने अमेरिका के विदेश सचिव के हवाले से बताया है कि अमेरिका रूस से बातचीत के लिए राजी है बशर्ते इससे कुछ हल निकलता हो। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा है कि यदि रूस इसी तरह से सोचता है और मुद्दों का हल निकालना चाहता है तो फिर अमेरिका भी उनके साथ वार्ता के लिए बैठना चाहेगा।
एएनआई के मुताबिक यूके्रन की द कीव इंडिपेंडें ने कहा है कि यूके्रन पर हमले के बाद से रूस अब तक उस पर 500 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा, रूस प्रतिदिन लगभग दो दर्जन की दर से सभी प्रकार की मिसाइलें दाग रहा है।