
जयपुर. राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सुरक्षाकर्मियों, चौकीदार व अल्प आय वर्ग के नागरिक को हाईजेनिक किट का वितरण किया। जाट ने अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए नहाने व धोने के साबुन टूथपेस्ट, टूथब्रश व नारियल तेल की शीशी, सेविंग बनाने की ब्लेड के साथ ही महिलाओ के उपयोग के लिए सेनेट्री पेड का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जाट ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि इण्डियन रेडक्रोस सोसायटी ने जो ऐतिहासिक कार्य कोविड महामारी के समय किया उसी की पुनरावृत्ति के रूप में हाईजेनिक किट बांटते हुए मुझे ऐसा आभास हो रहा है। इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के चैयरमेन लादूराम बांगड़ ने कहा कि इण्डियन रेडक्रोस सोसायटी भी महामारी का समय हो या विषम परिस्थिति हो हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहती है।