
जयपुर. भारतीयों को यूके्रन से लाने के क्रम में बुडापेस्ट से 185 भारतीयों को लेकर विमान प्रात: 9.15 पर मुंबई पहुंचा। इस फ़्लाइट आईएक्स 1602 में 11 राजस्थानी विद्यार्थी मुंबई पहुंचे हैं। जिन्हें राजस्थान भवन के उपमहाप्रबंधक मनोज तिवारी की ओर से रिसीव किया गया है। इन विद्यार्थियों में बारां, झुंझनू, झालावाड़, बांसवाड़ा, भरतपुर, चूरू एवं सीकर के विद्यार्थी शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को फ़्लाइट के माध्यम से गंतव्य स्थानों तक भेजा गया। इन विद्यार्थियों को भोजन, पानी, चिकित्सा व्यवस्था आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई जा रही है। युद्ध की भयावह तस्वीर से रूबरू हुए ये विद्यार्थी अपने देश पहुंचने के बाद सुकून अनुभव कर रहे हैं। राज्य सरकार उन्हें अपने घर पहुंचाने में पूरी तरह जुटी हुई है। एयरपोर्ट पर आने वाले विद्यार्थी हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।