
जयपुर. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाली दो महिला वैक्सीनेटर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई दी है।चिकित्सा मंत्री ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार की ओर से दिल्ली में आयोजित समारोह में सबसे अधिक टीके लगाने वाली सांगानेर की एएनएम श्रीमती कौशल्या और मकराना की एएनएम सुनीता महिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह विभाग के साथ प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में स्वास्थ्य कार्मिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों लोगों की जान बचाई। इनकी सेवाभावी सोच सभी के लिए प्रेरणीय है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया, आरसीएचओ डॉ. पुष्पा चौधरी राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय, सांगानेर, जयपुर के प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल हो सका है। दिल्ली में हुए समारोह में राजस्थान टीम के डॉ केएल मीना, निदेशक, आरसीएच और डॉ रघुराजसिंह, परियोजना निदेशक (टीकाकरण) आदि उपस्थित रहे।