
जयपुर. सहकारिता मंत्री उदयलाल आजंना ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि किसानों को मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजफैड द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनुबंधित कंपनियों के माध्यम से उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण किया जाता है।
आंजना ने प्रश्नकाल में विधायक गोविन्द प्रसाद के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि किसानों को अनुदान स्वरूप राशि उपलब्ध करवाने का कोई प्रस्ताव विभाग के स्तर पर विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को उन्नत अथवा प्रमाणित बीज व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक जिले के लिए खरीफ एवं रबी मौसम पूर्व कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा जोनल कांफ्रेंस आयोजित की जाती है, जिसमें प्रमाणित बीज व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु कार्य योजना तैयार की जाती है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजफैड द्वारा कृषि विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अनुबंधित कंपनियों के माध्यम से उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण किया जाता है तथा भण्डारित उर्वरक मांग के समय किसानों को उपलब्ध करवाये जाते है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर मांग के अनुसार बीज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।