
चूरू. जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से चलाये जा रहे नियमित टीकाकरण अभियान में अब कोविड स्वास्थ्य सहायकों को भी शामिल किया जायेगा। कोविड स्वास्थ्य सहायकों को जल्द ही प्रशिक्षण देकर टीकाकरण के लिये घर-घर सर्वे करने तथा वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिये टीमों के साथ भेजा जायेगा।यह निर्देश शुक्रवार को जिला कलक्टर सिद्वार्थ सिहाग ने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में दिये। सूचना केंद्र सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिला कलक्टर ने बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज के लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरे करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य पूरे करने के लिये लाईन लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने नियमित टीकाकरण अभियान के लिये बीसीएमओ व सेक्टर प्रभारियों को लाइन लिस्ट के अनुसार टीकाकरण में पिछड़ रहे गांव में में फील्ड विजिट करने के निर्देश दिये। जेएसवाई योजना व राजश्री योजना में प्रथम व द्वितीय किश्त की पेंडेंसी कम करने तथा पेडिंग लिस्ट के साथ राजकीय संस्थान, जहां पर अधिक प्रकरण पेडिंग हैं, उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिये। उन्होंने जिले में समय पर निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने तथा क्वालिटी एश्योरेंस में नेशनल स्तर पर सीएचसी दूधवाखारा के चयनित होने पर भी सराहना की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने टीकाकरण व मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अब तक जुड़े चिकित्सा संस्थान के बारे में बताया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, डीबी अस्पताल के अधीक्षक डा. शरद जैन, बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।