
चूरू. जिला कलक्टर सिद्वार्थ सिहाग ने कहा कि जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्ती से पालना के लिये अब दो या दो से अधिक बेटियां होने के बाद गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी के बाद प्रसव का भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा। यह जानकारी जिला कलक्टर व पीसीपीएनडीटी जिला समुचित प्राधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने शुक्रवार को सूचना केंद्र में आयोजित पीसीपीएनडीटी एक्ट संबंधी कार्यशाला में दी। उन्होंने बताया कि जिले में कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये राज्य सरकार की मुखबिर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये ग्रामीण व शहरी स्तर पर आशा सहयोगिनी व एएनएम को सक्रिय होना होगा। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी व एएनएम से सीधे तौर पर लोगों का चिकित्सा सेवा के माध्यम से सम्पर्क रहता है। कन्या भू्रण लिंग की जांच करने वालों के खिलाफ मजबूत सूचना तंत्र तैयार हो सकेगा।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार सिंह आईएएस ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एक्ट की कड़ाई से पालना पर समाज में बेटे-बेटी का भेद भी कम हो सकेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रमोद बंसल ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार से समझाया तथा अधिनियम में वर्णित सजाओं के प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने मुखबिर योजना को अच्छी पहल बताया। कार्यशाला में मुखबिर योजना के पोस्टर एवं फोल्डर का विमोचन किया। जिले में दस स्थानों पर बड़े होर्डिंग्स पर मुखबिर योजना की सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना के साथ जिले में उपखण्ड समुचित प्राधिकारियों को समय पर सोनोग्राफी सेंटर के निरीक्षण करने के निर्देश दिये। पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा ने पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर के बारे में बताया। इस दौरान मुखबिर योजना के तहत भू्रण लिंग की जांच करने वालों की शिकायत के लिये टोल फ्री नम्बर 104 व 108 तथा वाट्सअप नम्बर 9799997795 के बारे में बताया।
भू्रण लिंग परीक्षण नहीं करवाने की शपथ दिलवाई
कार्यशाला में जिला कलक्टर ने जिले के सभी निजी व सरकारी सोनोग्राफी संचालक व चिकित्सकों को भू्रण लिंग परीक्षण नहीं करवाने व करने की शपथ दिलवाई। कार्यशाला में डीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शरद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, चूरू उपखण्ड अधिकारी राहुल सैनी, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.नायक, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, डीईओ निसार अहमद खान, सीडीपीओ सीमा गहलोत, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी सहित निजी सोनोग्राफी सेंटर संचालक व बीसीएमओ मौजूद रहे।