
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात झुग्गियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण आग की चपेट में आने से सात लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। दमकल की 13 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। पुलिस को सात शव मिले हैं। सभी शव बुरी तरह जले मिले हैं। शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इन शवों में महिला व पुरुष के शव कौनसे हैं इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आग के कारणों के पता लगाने में जुटी है। इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हादसे में जान गंवाने वाले पीडि़त के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने खुद इसकी जानकारी साझा की है।
पुलिस ने बताया कि उन्हे रात करीब एक बजे गोकलपुर गांव स्थित मेट्रो पिलर नंबर 12 के पास झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिली। जिस समय आग लगी लोग उनमें सो रहे थे। ये आग एक के बाद एक झुग्गियों में फैल गई। जिससे एक बार अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग तो भागकर जान बचाने में सफल हो गए लेकिन कुछ लोग आग का विकराल रूप होने के कारण उसमें ही फंसकर रह गए। पुलिस और दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि झुग्गियों के पास कबाड़ था, जिस कारण आग को काबू करने में समय लगा। आग बुझने पर पुलिस को अगल अलग जली हुई झुग्गियों में से सात शव बरामद हुए। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झुग्गियों में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर शवों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया आग से करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं।