
जयपुर. विधिक मापविज्ञान प्रकोष्ठ के जांच दल ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए यहां अजमेर रोड़ पर पालू कलां स्थित आईओसीएल के डीलर मैसर्स प्रकाश एंड कंपनी पर प्रथम दृष्टया मुद्रांकन सील में अंतर मिलने पर पेट्रोल पम्प को बंद किया।
विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ के उप नियंत्रक चंदीराम जसवानी ने बताया कि सील से छेड़छाड़ कर पेट्रोल की मात्रा को कम-ज्यादा किया जा सकता है। इसलिए जांच दल ने पेट्रोल पम्प से एफएसएल के माध्यम से अग्रिम अनुसंधान के लिए सीलों की जब्ती की कार्यवाही की। साथ ही पम्प से डिस्पैन्सिंग यूनिट के कंट्रोल कार्ड, पल्सर को भी अग्रिम अनुसंधान के लिए जब्त किया। अनुसंधान की रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि उपभोक्ताओं को विक्रय किए जाने वाले पेट्रोल व डीजल की मात्रा से छेड़छाड़ की गई है या नहीं। यदि इसकी पुष्टि होती है तो विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत सजा हो सकती है।