
जयपुर. उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। उद्योग मंत्री रावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरपुरा एवं गिरूडी में आयोजित पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन, र्वाषिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट में शिक्षा गुणवत्वता को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
गरीब तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में अतिरिक्त महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार की दिशा में राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलने के साथ-साथ रोजगार में वृद्धि होगी। इस दौरान उन्होंने प्रतिभाशाली विद्र्याथियों, भामाशाहो एवं पूर्व विद्र्याथियों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने चतरपुरा क्षेत्र के सभी विद्यालयों की आवश्यकताओं पूरी कराने हेतु आश्वासन दिया।
रावत ने कृषि संकाय स्वीकृत कराने, खेल मैदान की जमीन आवंटित करने एवं अन्य मांगे पूरी किए जाने का आश्वासन दिया तथा एक कमरा बनवाए जाने की घोषणा की । प्रधान सुमन सुभाष यादव ने इंटरलॉकिंग सड़क मुख्य द्वार से मुख्य भवन तक एवं मुख्य भवन से आंगनवाड़ी तक बनवाने की घोषणा की। सरपंच नीरज तोनगरिया द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया तथा विद्र्याथियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बानसूर क्षेत्र के कई कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं उद्योग मंत्री का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सज्जन कुमार मिश्रा, गुलाब देवी, पीसी रावत, गेंदाराम बैसला, इंद्राज गुर्जर, राजेंद्र मीणा, ताराचंद, खेमचंद मीणा, प्रधानार्चाय सुभाष यादव, दशरथ सिंह, कुम्हेर मौर्य, रामानंद खोवाल, शिक्षक संघों के अध्यक्ष राजबीर यादव, कृष्ण नाहरवाल, सुनिल गंगावत, राजेन्द्र, रामबाबू, मंत्रालयिक कर्मचारी अध्यक्ष अजय सोनी, मुकेश यादव मौजूद थे।