
जैसलमेर. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शिक्षा एवं जागरुकता को पारिवारिक खुशहाली, सामाजिक उन्नति और आंचलिक विकास के लिए जरूरी बताते हुए इस दिशा में पहल करते हुए आगे आने तथा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ पाने का आह्वान किया है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसा अहले सुन्नत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने गाजी फकीर की स्मृति में स्थापित पुस्तकालय का भी शुभारंभ किया।

मोहम्मद ने प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण एवं शैक्षिक विकास के लिए किए गए प्रयासों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यकों को आधारभूत सुविधाओं एवं सेवाओं से जोडऩे, उनका हर तरह से विकास करने और अल्पसंख्यकों सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक विकास के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता तथा रोजगार के अवसरों में अभिवृद्धि के लिए सरकार चौतरफा प्रयास कर रही है। युवाओं को चाहिए कि इनके बारे में जानकारी पाएं और लाभ लेकर अपना भविष्य संवारें तथा अपना, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें।
जनसमस्याओं का करें निस्तारण
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जिले का दौरा करते हुए भागू का गांव सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके त्वरित निस्तारण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित समस्याओं एवं जनता की तकलीफों के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर हरसंभव प्रयास करें ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके।