
सवाई माधोपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय प्रवास पर सवाई माधोपुर पहुंचे। यहां पहुंचने पर राज्यपाल का जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए अगवानी की। राज्यपाल मिश्र रविवार दोपहर सड़क मार्ग से जयपुर से रवाना हुए और टोंक सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद सवाई माधोपुर के होटल नाहरगढ़ पहुंचे। राज्यपाल का सोमवार को परिवार सहित रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के भ्रमण का कार्यक्रम है।
भरतपुर सम्भागीय आयुक्त पी.सी. बैरवाल, सवाई माधोपुर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज श्री प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने सवाई माधोपुर में और टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने टोंक में उनकी अगवानी की।