
जयपुर. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि बड़ी सादड़ी विधान सभा क्षेत्र में कम आय एवं वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण बंद बसों का संचालन करने का अभी विचार नहीं है।
ओला ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि इन बसों के संचालन पर 42 रुपये प्रति किलोमीटर खर्चा आ रहा था। जबकि, अधिकतम आय 14 रुपये से 24 रुपये तक प्रति किलोमीटर ही आई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सामाजिक दायित्व की भी पूर्ति की जाती है। लेकिन इतने बड़े बेड़े को चलाने के संसाधनों की भी आवश्यकता होती है।
इससे पहले ओला ने विधायक ललित कुमार ओस्तवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र बडी सादडी में बन्द की गई निगम बस सेवाओं को निगम के पास सीमित संसाधनों के कारण पुन: प्रारम्भ किये जाने का फिलहाल विचार नहीं है। उन्होंने जनवरी, 2019 से अब तक बन्द की गई निगम बस सेवाओं का विवरण सदन के पटल पर रखा।
