
चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिा है। सोनिया गांधी ने पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षतों से इस्तीफा मांगा गया था। बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद से सिद्धू विवादों में रहे। सियासी गलियारों में माना जा रहा है कि सिद्धू की ओर से अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ की जा रही बयानबाजी का असर पंजाब विधानसभा चुनाव में देखने को मिला। पहले कैप्टन अमरिंदर सिहं के खिलाफ मोर्चा खोला और फिर पार्टी के अन्य नेताओं को भी सिद्धू आड़े हाथों लेने से नहीं चुके परिणाम ये निकला कि कांग्रेस बुरी तरह से पराजित हो गई।


Author: indianews24
Post Views: 168