
पटना. देश के कई हिस्सों में आज यानी गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा। इस दिन कई प्रदेश ऐसे हैं जहां पर होलिका दहन के साथ-साथ होली भी खेलते नजर आते हैं। बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां पर एक वाटर पार्क में आयोजित होली में लोग एक-दूसरे की ओर चप्पलें उछालते दिखाई दिए। चप्पल मार होली खेली जाती है। यदि आपको इस पर यकीन नहीं होता है तो ये वीडियो एक बार जरूर देख लिजिए आप भी मान जाएंगे। की हमारी बात पर अगर आपको यकीन न हो तो ये वीडियो देख लीजिए।
#WATCH पटना : वाटर पार्क में होली के जश्न के दौरान लोग एक-दूसरे पर चप्पल फेंकते दिखे। pic.twitter.com/eFAY65wsU7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2022
बता दें कि होली के त्योहार का जुनून इस कदर देखा जाता है कि वह होली के नाम पर कहीं, नालियों का कीचड़ तो कहीं गोबर या काला ऑयल तक फैंकते हुए दिखाई दे देंगे। बात बिहार की राजधानी पटना की करें यहां आरजेडी नेता लालू यादव के यहां पर कपड़ा फाड होली भी खेली जाती रही है। फिलहाल लालू यादव जेल को एक और केस में सजा सुनाई गई है। जिसके चलते वह जेल में है। ऐसे में तो लालू यादव के यहां की कपड़ाफाड़ होली के रंग में तो भंग ही पड़ चुका है।
होली पर्व पर आप सभी सुधी पाठकों को इंडियान्यूज24डॉट ऑनलाइन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी का प्यार यूं बना रहे। चैनल सब स्क्राइब करें, खबरों पर कॉमेंट करें, शेयर करें।
