नई दिल्ली. चुनाव बीतते ही पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर दिया गया है, इतना ही नहीं एलपीजी के दामों को भी बढ़ाया गया है. वहीं इससे पहले दूध के दामों को जहां बढ़ाया तो वहीं पीएफ की ब्याज दरों में कटौती कर दी थी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। ये बढ़ोतरी पिछले करीब साढ़ चार महीनों के बाद हुई है। इस दौरान देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज से 96.21 और 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 110.82 रुपये और 95.00 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 105.51 रुपये और 90.62 रुपये, चेन्नई में 102.16 रुपये और 92.19 रुपये प्रति लीटर हो गई। इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार नवंबर को बढ़ाई थीं। एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं।
महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव तेज
बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार का घेराव तेज कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राशन के बढ़े दामों की लिस्ट साझा करते हुए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महंगाई से भारत की जनता को फर्क पड़ रहा है, भाजपा को नहीं। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव खत्म महंगाई शुरू। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार!
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
इधर सोशल मीडिया पर आम आदमी का दर्द नजर दिखने लगा है। लोगों की नाराजगी है कि अभी पांचों राज्यों में पूरी तरह से सरकार भी नहीं बन पाई थी कि सरकार ने महंगाई पर अपनी लगाम ढीली कर दी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोगों ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है। कामगार एंव कर्मचारी कांग्रेस ने बढ़े दामों की निंदा की है। @Amitkum61167488 नाम के यूजर ने इस पर एक कार्टून साझा करते हुए देश की कमजोर आर्थिक हालात पर चिंता जताई है।
#PetrolDieselPriceHike prices climbing tree to escape the reach of common people. pic.twitter.com/wM8ADhUmUL
— Vipin Mohan Singh (@vipinmohansingh) March 22, 2022
