चूरू, 19 मई। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बुधवार को चूरू ब्लॉक के देपालसर, श्योपुरा, खासोली एवं रामपुरा बास गांवों में बने माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोविड से जुड़ी समस्त पाबंदियां और गाइड लाइन आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हैं, इसलिए इनकी पालना में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपेक्षा जताई कि कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संक्रामकता भयावह है तथा जन स्वास्थ्य व जन हित की दृष्टि से लागू की गई व्यवस्था का आमजन को आगे होकर पालन करना चाहिए।
कलक्टर ने जताई नाराजगी
जिला कलक्टर ने श्योपुरा, देपालसर में ग्रामीणों द्वारा की जा रही पालना, ग्राम स्तरीय कमेटी के कार्य और बेरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया और सराहना की। कमेटी सदस्यों ने बताया कि गाइडलाइन की पालना एवं समुचित बैरिकेडिंग आदि के कारण संक्रमण अधिक नहीं फैला। खासोली एवं रामपुरा बास में बैरिकेडिंग आदि ठीक से नहीं किए जाने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर की तथा विकास अधिकारी को सभी प्रभावित क्षेत्रों में समुचित ढंग से बैरिकेडिंग एवं गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए। उन्होंने बीसीएमओ से कहा कि वे तत्काल कांन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर भी ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की लापरवाही के कारण संक्रमण अधिक नहीं फैले। जिला कलक्टर ने खासोली में सरपंच से बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); एसपी बोले, बीट कांस्टेबलों को क्षेत्र में सक्रिय करें
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने भी कोविड गाइडलाइन पालना के संबंध में निर्देश दिए और एसएचओ से कहा कि वे बीट कांस्टेबल की नियमित उपस्थित माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों में सुनिश्चित करें। बीट कांस्टेबल यह देखें कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों तक कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं अपने स्तर पर ही गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि प्रशासन को किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करनी पड़े।
पाबंदिया मानव जीवन बचाने के लिए है
एसपी ने कहा कि सभी प्रकार की पाबंदियां मानव जीवन को बचाने एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए है। इस भावना के अनुरूप ही इसका पालना जन अनुशासन के रूप में नजर आना चाहिए। इस दौरान एसडीएम अभिषेक खन्ना, नायब तहसीलदार, स्थानीय पटवारी, ग्रामसेवक सहित ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
