नई दिल्ली. रोहिणी इलाके में शादी समारोह के लिए बने पंडाल में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस कारण यहां अफरा-तफरी मच गई। अभी तक आग से किसी के हताहत होने के समाचार नहीं मिले हैं। शादी के लिए बनाया गया पंडाल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। मौके पर दमकल की सात गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यह पंडाल रोहिणी सेक्टर 11 में स्थित है। आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हे।

Author: indianews24
Post Views: 153