लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद आज यानी शुक्रवार को फिर से योगी आदित्यराज का राज होगा। योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लेंगे। स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। योगी दूसरी पर उत्तरप्रदेश के सीएम पद की शपथ ले रहे हैं। उनके मंत्रीमंडल के 48 सदस्य भी आज ही शपथ लेंगे। योगी के शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियां की गई हैं। इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। विपक्ष के कई गणमान्य नेताओं को भी योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है।
केशव प्रसाद मौर्य-दिनेश शर्मा फिर से योगी के सहयोगी बन सकते हैं
शुक्रवार को योगी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन उनके कैबिनेट में मंत्री बनाए जाएंगे, कौन उपमुख्यमंत्री होगा। इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई की गई है लेकिन संभावना है कि इस बार भी उपमुख्यमंत्री के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा फिर से आदित्यनाथ के सहयोगी बन सकते हैं। केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव हारने के बाद उनकी दावेदारी कमजोर पड़ गई थी, लेकिन, भाजपा ने चुनाव हारे पुष्कर सिंह धामी को जब दोबारा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया तो फिर केशव को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है।
सुबह योगी भावी कैबिनेट मंत्रियों के साथ करेंगे चाय पर चर्चा
योगी की नई कैबिनेट के करीब 48 मंत्री आज सीएम के शपथ के बाद शपथ ले सकते हैं, वहीं योगी की नई कैबिनेट में नारी शक्ति का भी बोलबाला रहने वाला है। कहा जा रहा है कि नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि राजभवन को मंत्रियों की जो सूची भेजी है उसमें 45 से 47 नाम हैं। इसका खुलासा तब होने लगेगा जब शपथ लेने वाले मंत्रियों को सुबह 8:30 बजे के बाद फोन किया जाएगा। आज सुबह 10 बजे नए मंत्रियों के साथ सीएम योगी चाय पर चर्चा करेंगे.
सीएम पद की शपथ से पहले योगी ने ली है ये शपथ
बुधवार को यूपी विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबको अब प्राण- प्रण से काम करना होगा. हमारी भूमिका सेवक की होनी चाहिए, मालिक बनने की भूल न करें। पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है, मैं उसे कायम रखूंगा। योगी ने कहा-हम सब बिना झुके, बिना रुके, बिना डिगे, बिना थके पूरी ईमानदारी और तत्परता से काम करेंगे।
